नई दिल्ली : आप ने खूबसूरत पार्कों में दूध एवं सब्जी की दुकानें खोलने के BJP शासित साउथ एमसीडी की योजना का विरोध किया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BJP शासित साउथ एमसीडी भ्रष्टाचार करने के इरादे से खूबसूरत पार्कों में दूध-सब्जी की दुकानें खोलने की योजना लाई है, पार्कों के रख-रखाव का काम देख रहीं आरडब्ल्यूए ने BJP शासित एमसीडी से पूछा है कि इन खूबसूरत पार्कों में दुकानें खोलने का आईडिया किसने दिया?
आरडब्ल्यूए ने एलजी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पार्कों में दुकानें खोलने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है, उनका कहना है कि दुकानें खुलने से पार्कों में गंदगी फैलेगी और सुरक्षा व्यवस्था को भी खतरा पैदा होगा.
रभ भारद्वाज ने कहा कि पार्कों के रख-रखाव के लिए एमसीडी एक रुपए नहीं देती है, दिल्ली सरकार इनके रख-रखाव के लिए दिल्ली पार्क्स एन्ड गार्डन सोसायटी के माध्यम से आरडब्ल्यूए को पैसे देती है.
एमसीडी में बैठी BJP सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को जमीनों पर कब्जा कराने के उद्देश्य से ही इन खूबसूरत पार्कों में दुकानें खुलवाना चाहती है.
भारद्वाज ने BJP के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए शुरू की गई BJP-181 मुहिम के तहत BJP की लूट की छठीं स्कीम का खुलासा किया, पत्रकारों को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा.
क्योंकि BJP के निगम पार्षद इस बात को भलीभांति समझ रहे हैं कि लोगों में उनके खिलाफ बेहद गुस्सा है और लोग चुनाव का भी इंतजार कर रहे हैं कि कब दिल्ली में नगर निगम के चुनाव हों और हम इस भ्रष्ट BJP को नगर निगम की सत्ता से निकाल कर बाहर फेंके.
इसी बात से घबराकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तर्ज पर ही दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने भी दिल्ली की जनता को लूटने की एक नई स्कीम निकाली है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपनी पिछली प्रेस वार्ता में हमने बताया था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम किस प्रकार से निगम के अधीन आने वाली बहुमूल्य जमीनों को नीलाम कर रही है, उसी स्कीम की तर्ज पर अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भी दिल्ली की जनता को लूटना शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली में बहुत सारे और बहुत सुंदर सुंदर पार्क हैं, जिनका कि स्थानीय आरडब्लूए के माध्यम से रखरखाव किया जाता है, उन्होंने बताया कि इन पार्कों के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली पार्क्स एंड गार्डन सोसाइटी के माध्यम से स्थानीय आरडब्लूए को सीधे तौर पर फंड मुहैया कराती है.
पिछले 2 साल से दिल्ली सरकार इन पार्को के रखरखाव की अनुमानित राशि से 3 गुना अधिक लगभग चार-चार लाख रुपए प्रति पार्क के हिसाब से स्थानीय आरडब्ल्यूए को दे रही है, ताकि पार्क में माली की, खाद-पानी और अन्य चीजों की व्यवस्था की जा सके, इन पार्कों के माध्यम से BJP शासित नगर निगम लूट की एक नई स्कीम शुरू करने की फिराक में है.
BJP शासित नगर निगम चाहती है कि दक्षिणी दिल्ली के बड़े-बड़े और सुंदर पार्कों में, जहां हजारों लोग सुबह-सुबह भ्रमण करने आते हैं, वहां दूध, सब्जी और फलों की दुकानें लगाई जाए.