Header advertisement

एक-एक मतदाता का वोट हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी : आप

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की ओर से आज वार्ड बवाना में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें मंडल और बूथ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक और आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान शामिल हुए।

इस दौरान सभी को उप चुनाव से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई और एक-एक वोट के ऊपर काम शुरू करने का आह्वान किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगले 10 दिनों के लिए प्रचार प्रसार अधिक सक्रिय रहेगा।

स्थानीय निवासियों से संवाद से साफ हो गया है कि इस बार दिल्ली के लोग एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार चाहते हैं। जनता का कहना है कि दिल्ली में जिसकी सरकार है, एमसीडी में पार्षद भी उसी सरकार के होने चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा, हमने वार्ड बवाना में आज बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इसमें मंडल और बूथ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक और आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान शामिल हुए।

सम्मेलन में तय हुआ कि अगले 10 दिनों के लिए प्रचार प्रसार अधिक सक्रियता के साथ किया जाएगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिल्ली में जिसकी सरकार है, एमसीडी में पार्षद भी हमें उसी सरकार के चाहिए।

भाजपा ने एमसीडी के माध्यम से हमें परेशान किया है। हमारा वेतन नहीं दिया। गलियों, सड़कों को गंदा कर के रखा है। जहां देखो, वही भ्रष्टाचार हो रहा है। एमसीडी में हमें भाजपा की सरकार नहीं चाहिए और इस बार हम एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की आप सरकार को ही जिताएंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *