नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में पार्टी संगठन के पुनर्गठन प्रक्रिया के दूसरे चरण में विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेसिडेंट और संगठन मंत्रियों की घोषणा कर दी। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि पुनर्गठन प्रक्रिया के दूसरे चरण में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेसिडेंट और संगठन मंत्रियों को नियुक्त किया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान और कोरोना संकट काल के समय जिन कार्यकर्ताओं ने अच्छी भूमिका निभाई थी, उनकों संगठन में महत्व दिया गया है.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि एक सप्ताह पहले दिल्ली में पार्टी संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पार्टी ने संगठन के पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू करने के दौरान तय किया कि विधानसभा चुनाव 2020 और कोरोना महामारी के दौरान जिन कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम किया है, उनको आगामी नगर निगम के चुनाव में जिम्मेदारियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने दूसरे चरण के तहत आज विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेसिडेंट और संगठन मंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा की है। पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रेसिडेंट और संगठन मंत्री नियुक्त कर दिया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

गोपाल राय ने बताया कि इससे पहले पहले चरण में ‘आप’ ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला संपर्क प्रभारी और विधानसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अब तीसरे चरण में वार्ड, मंडल एवं बूथ अध्यक्ष नियुक्त करेंगे। नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों की सूची संलग्न है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here