Header advertisement

जवानों की शहादत पर बोले अधीर रंजन- ‘चीन से बदला ले मोदी सरकार, ताकि फिर ऐसी हिम्मत न करे’

KOLKATA, INDIA APRIL 14: Adhir Ranjan Chowdhury, President, Bengal Pradesh Congress Committee (WBPCC), a MP from Berhampore constituency of West Bengal during a press meet program at Kolkata press club, on April 14, 2015 in Kolkata, India. (Photo by Indranil Bhoumik/Mint via Getty Images)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में भारतीय जवानों की शहादत पर मोदी सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है, अधीर ने कहा कि चीन को हमारे जवान को इस तरह मार देना का कोई अधिकार नहीं है, चीन के फौज का इस तरह का व्यवहार हमें बर्दाश्त नहीं होगा, अधीर रंजन ने कहा, ”पीएम से हमारी गुजारिश है कि भारत चीन से बदला लें, ताकि चीन की दोबारा हमपर हमला करने की हिम्मत न हो, हम बदला चाहते हैं, उन्होंने हमारी फौज पर गोली चलाई है, इसका बदला लेना चाहिए,”

इससे पहले कांग्रेस ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने की घटना पर मंगलवार को कहा कि यह अस्वीकार्य है, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह हैरान करने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है, क्या रक्षा मंत्री इसकी पुष्टि करेंगे?’’

दरअसल, लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए, बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे, यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *