नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मौजूदा छात्रों और एडमिशन लेने वाले नए छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत क्रमश: 1 अगस्त और 1 सितंबर से करेगा, वहीं विभिन्न कोर्सेज के लिए डिपार्टमेंटल परीक्षा दोबारा आयाोजित की जाएगी, ये परीक्षा जुलाई / अगस्त की शुरुआत में होंगी, परीक्षा का फाइनल शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा, वहीं एडमिशन की पूरी प्रकिया 31 अगस्त 2020 तक पूरी कर ली जाएगी,
फैकल्टी और अन्य अधिकारियों के डीन के साथ कुलपति तारिक मंसूर की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया गया, 2019-20 और 2020-21 सत्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षण, परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर पर भी चर्चा की गई है, ऑनलाइन शिक्षण को मजबूत करने के लिए, ई-सामग्री / ई-लैब प्रयोगों को संबंधित शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाएगा और AMU की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा,
परीक्षा नियंत्रक, मुजीब उल्लाह जुबरी के अनुसार, सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन शिक्षण 31 मई तक जारी रहेगा, और 1 जून से 15 जून तक शोध प्रबंध / परियोजना कार्य / ई-लैब / पूर्णता को अंतिम रूप दिया जाएगा, बताया गया है कि ये सभी निर्णय अस्थायी हैं भविष्य में जरूरत के हिसाब से परिवर्तन भी किया जा सकता है