Header advertisement

आंदोलनकारी किसानों ने रोका हरियाणा के मुख्यमंत्री का रास्ता, दिखाए काले झंडे

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाए, दऱअस्ल खट्टर का काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था, इस दौरान आंदोलन कर रहे किसानों ने खट्टर को काले झंडा दिखाकर विरोध दर्ज कराया। बता दें हरियाणा सरकार कहती रही है कि केवल कुछ किसान ही कृषि कानूनों के खिलाफ हैं।

किसानों ने आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को एस्कॉर्ट कर रहे लंबे काफिले को ब्लॉक करने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने किसानों को रास्ता देने के लिए राजी किया। विजुअल्स में कई किसानों को काले झंडे और डंडे लहराते देखा जा सकता है। समाचार चैनल एनडीटीवी की ख़बर बड़ी संख्या में रास्ता रोके किसानों को देखकर मुख्यमंत्री के काफिले को काफी कम करनी पड़ी।

खट्टर, अंबाला में आगामी निकाय चुनावों में महापौर और पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने आए थे। एक दिसंबर को अंबाला के ही एक गांव में किसानों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया को काले झंडे दिखाए थे। कटारिया अंबाला से ही सांसद भी हैं। किसान और सरकार बातचीत में गतिरोध नहीं तोड़ पाए हैं। केंद्र का कहना है कि वह कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है और यहां तक कि कानून के हर हिस्से पर पर चर्चा करने के लिए भी।

हालांकि, किसानों का कहना है कि वो चाहते हैं के‍ कानूनों को पूरी तरह वापस लिया जाए। सितंबर में परित हुए तीनों कृष‍ि कानूनों को केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में हुआ बहुत बड़ा सुधार बता रही है जो कि बिचौलियों को खत्म कर देगा और किसान अपनी फसल देश के किसी भी हिस्से में बेच पाएंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *