Header advertisement

कृषि विधेयकों : बोले CM अमरिंदर- ‘मेरा ट्रैक्टर, मैं फूंक रहा हूं तो तुम्हें क्या तकलीफ ?’

नई दिल्ली : कृषि बिल के विरोध में सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, राजपथ में इंडिया गेट के पास यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया, बीजेपी की ओर से इस मसले पर निशाना साधा गया, तो अब पंजाब के सीएम कैप्टन ने पलटवार किया है, कैप्टन से जब सोमवार को ट्रैक्टर में आग लगाए जाने पर सवाल हुआ तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अगर मेरा ट्रैक्टर है, मैं फूंकना चाहता हूं तो तुम्हें क्या तकलीफ है’.

आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली, दिल्ली में पंजाब यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर में आग लगाई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इस घटना को लेकर मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने कांग्रेस पर निशाना साधा था, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि कांग्रेस इस तरह अराजकता फैला रही है, ट्रैक्टर कांग्रेस के कार्यकर्ता जला रहे हैं और बदनामी किसानों की हो रही है.

गौरतलब है कि सोमवार को अमरिंदर सिंह पंजाब में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव पहुंचे, यहां उन्होंने भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी और फिर कृषि कानून के विरोध में धरना दिया, कांग्रेस की ओर से पंजाब में इस बिल के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है,  पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में भी सोमवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, यहां कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *