नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती महंगाई के बाद अब हवाई जहाज का ईंधन भी महंगा हुआ है, एविएशन टरबाइन फ्यूल का दाम राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 5,494,50 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16,3 फीसदी बढ़कर 39,069,87 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया, तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को जारी मूल्य अधिसूचना में यह जानकारी दी गई, वहीं, पिछले 10 दिन में पेट्रोल के दाम में 5,47 रुपये और डीजल के दाम में 5,80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है, तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल का दाम 47 पैसे और डीजल का दाम 93 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया, बता दें, एटीएफ के दाम में महीने की पहली और 16 तारीख को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार संशोधन किया जाता है, जबकि पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक समीक्षा होती है,

इससे पहले एक जून को एटीएफ के मूल्य में रिकार्ड 56,5 फीसदी यानी 12,126,75 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी, इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 10वें दिन वृद्धि की गई है, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 47 पैसे बढ़कर 76,73 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 93 पैसे बढ़कर 75,19 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया, 7 जून 2020 के बाद से लगातार 10 दिन से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, इन 10 दिन में पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 5,47 रुपये और डीजल के दाम में 5,80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

तेल कंपनियां ये दाम पूरे देश में एक समान बढ़ातीं हैं, हालाकि, राज्यों के स्तर पर इन पर लगने वाले स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर की दर अलग अलग होने के कारण दाम में वृद्धि अलग अलग होती है, डीजल के दाम में मंगलवार को तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दाम में दैनिक संशोधन शुरू किए जाने के बाद से एक दिन में होने वाली सबसे बड़ी वृद्धि है, तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम दैनिक समीक्षा कर रही है, कोरोना महामारी के चलते मार्च में यह समीक्षा रोक दी गई थी, तेल कंपनियों ने फिर 7 जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक समीमक्षा शुरू की, करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here