लखनऊ (यूपी) : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि मैं नहीं लगवाऊंगा बीजेपी की कोविड-19 वैक्सीन, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है.

अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है, ताली और थाली से ही कोविड-19 को भगवा दें ना.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अखिलेश ने कहा “मैं अभी कोविड-19 वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी, हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.”

अखिलेश ने आगे कहा कि गंगा जमुनी तहजीब एक दिन में नहीं बनी है, इसे बनने में हजारों साल लगे हैं, मैं बहुत धार्मिक इंसान हूं, मेरे घर के अंदर मंदिर है और मेरे घर के बाहर भी मंदिर है, भगवान राम सभी के हैं, पूरी दुनिया के हैं.

अखिलेश ने कहा कि सरकार को अयोध्या के किसानों की भी सुननी चाहिए, जिनकी जमीनें अधिग्रहित कर ली गई हैं, उन्होंने आगे कहा कि अभी अयोध्या में सिर्फ दो दिन दिवाली मनाई जा रही है.

अगर हमारी सरकार आई तो अयोध्या में पूरे साल दिवाली मनेगी, हमारी सरकार आई तो अयोध्या में नगर निगम का कोई टैक्स नहीं लगेगा.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश ने बेहद मुश्किल दिन देखे हैं, इतने खराब और काले दिन हम लोगों ने कभी नहीं देखे थे.

वहीं एक आईपीएस अधिकारी ने एक व्यापारी को मरवा दिया, सरकार झूठे मुकदमे के नाम पर लोगों से वसूली कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here