लखनऊ (यूपी) : , सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में शहरों के नाम बदलने को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है, अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा.

अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमरूद की तस्वीर पोस्ट की, इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम भी बदल गया है?

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल किया भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने साल 2017 में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला था, राज्य सरकार के प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन बन गया.

इसके अलावा मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया गया है.

योगी सरकार ने यूपी के दो जिलों फैजाबाद और प्रयागराज के नाम भी बदल दिए, फैजाबाद का नाम बदलकर अब अयोध्या कर दिया गया है.

साथ ही संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है, इसके अलावा यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की भी मांग उठ रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here