नई दिल्ली : देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम से आजादी महोत्सव की शुरुआत हो गई है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने पहले अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की, अमृत महोत्सव के शुरुआती कार्यक्रमों का उद्घाटन किया.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पीएम मोदी ने कहा आज जब मैं सुबह दिल्ली से निकला तो, बहुत ही अद्भुत संयोग हुआ, अमृत महोत्सव के प्रारंभ होने से पहले दिल्ली में अमृत वर्षा भी हुई और वरुण देव ने आशीर्वाद भी दिया.

आज आजादी के अमृत महोत्सव का शुरू हो रहा है, अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 हफ्ते पहले आज शुरू हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा.

पीएम मोदी ने कहा किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है, जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से पल पल जुड़ा रहता है, फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भंडार है, समृद्ध इतिहास है.

चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है, हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया, हमारे यहां नमक का मतलब है- ईमानदारी, हमारे यहां नमक का मतलब है.

विश्वास, हमारे यहां नमक का मतलब है- वफादारी, हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है, ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि नमक कोई बहुत कीमती चीज है, ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है.

पीएम मोदी ने कहा 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी का विदेश से लौटना, देश को सत्याग्रह की ताकत फिर याद दिलाना, लोकमान्य तिलक का पूर्ण स्वराज्य का आह्वान, सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज का दिल्ली मार्च, दिल्ली चलो का नारा कौन भूल सकता है.

पीएम मोदी ने कहा देश के कोने-कोने से कितने ही दलित, आदिवासी, महिलाएं और युवा हैं जिन्होंने असंख्य तप-त्याग किए, याद करिए.

तमिलनाडु के 32 वर्षीय नौजवान कोडि काथ् कुमरन को, अंग्रेजों ने उनको सिर में गोली मार दी, लेकिन उन्होंने मरते हुए भी देश के झंडे को जमीन में नहीं गिरने दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here