अमरोहा (यूपी) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर अमरोहा अपने समर्थकों के साथ अमरोहा कलेक्ट्रेट पहुंचे और मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च खोलने की मांग की पूर्व मंत्री कमाल अख्तर के साथ चारो धर्मो से संबंध रखने बाले धर्म गुरु भी साथ थे
दरअसल पूरा मामला अमरोहा कलेक्ट्रेट का है जहां चारों धर्मों से संबंध रखने वाले धर्मगुरु के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कमाल अख्तर ने कहा कि जब इस देश में चुनाव हो सकता है तो इबादत क्यों नहीं पूरे बिहार में चुनाव हो रहे हैं उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभाओं पर चुनाव हो रहे हैं क्या एक लाइन के अंदर हजारों बोटर लगते हैं, सो दो शो लोग मस्जिद में नमाज क्यों नहीं पढ़ सकते, क्या नव रात्री के अंदर हमारे भाई मंदिर में जाकर पूजा नहीं कर सकते कि आप प्रार्थना नहीं हो सकते यही हम लोगों का कहना है कि धर्म के नाम पर सरकार बनाने वाले लोग आज धार्मिक क्रियाओं को ही रोक रहे हैं.
सपा के पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता अपने बदजुबानी के लिए अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर है जब कोई चुनाव आता है तो बीजेपी के नेता उल्टे सीधे बयान देते हैं मुस्लिम महिलाओं के बुर्का को लेकर कहां की बीजेपी के, कार्यकर्ता इन्हें उल्टे सीधे बयान देते हैं हर धर्म मे महिलाएं पर्दा करती है बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जो बुजुर्गों से अपना चेहरा ढकती है आज भी गांव में यह परंपरा जारी है, यह एक संस्कृति है सभी धर्मों में पर्दा है.
रिपोर्ट, मुजम्मिल हुसैन, अमरोहा
No Comments: