नई दिल्ली/अमरोहा: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में पांच जिलाध्यक्षों को मनोनीत किया है, अमरोहा में निर्मोज यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया तथा बधाई दी,
गुरुवार को पार्टी हाईकमान द्वारा जारी की गई सूची में अमरोहा के जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह यादव को पद से हटा दिया गया है, उनके स्थान पर मूल रूप से नौगावां सादात के गांव पीलाकुंड निवासी निर्मोज यादव को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है,
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
निर्मोज यादव सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के भी प्रदेश सचिव रह चुके हैं, सपा युवजन सभा में भी वह अमरोहा विधानसभा क्षेत्राध्यक्ष के पद पर रहे हैं, उनके नाम की घोषणा होने पर समर्थकों ने आवास पर जाकर फूल मालाओं से स्वागत किया तथा बधाई दी