नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अनुपम खेर की मां सहित उनके परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है, उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मेरी मां को कोरोना हो गया है, उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया है, मेरे भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना संक्रमित हैं, इन्हें भी कोरोना के हल्के लक्षण हैं,’
अनुपम ने आगे लिखा, ‘मैंने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मैंने इसकी जानकारी बीएमसी को भी दी है,’ वहीं वीडियो में अनुपम खेर ने कहा,’पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी, वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थी, तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सबकुछ ठीक निकला, इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा, तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला,’
अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘जाहिर सी बात है कि मैं और मेरे भाई उनके साथ थे, तो मैंने भी और मेरे भाई राजू ने भी अपना सीटी स्कैन करवाया जिसमें मेरे भाई राजू कोरोन पॉजिटिव माइल्ड निकले और मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई, फिर हमने उनकी फैमिली को भी कोरना टेस्ट करवाने के लिए बोला, जिसमें मेरी भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव माइल्ड निकले, जबकि भतीजे की रिपोर्ट नेगेटिव आई, इसके बाद में अपनी मां को कोकिलाबेन अस्पताल ले गया जबकि मेरे भाई और भाभी घर पर ही क्वांरटाइन हो गए हैं
अनुपम खैर ने आगे कहा, ‘मैंने बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है, बीएमसी काफी अच्छा काम कर रही है, वो मेरे भाई के घर गए हैं, उनको सेनेटाइज करेंगे, मेरे फर्ज है कि मैं आपको इन्फोर्म करूं, अगर आपके माता-पिता को भूख नहीं लग रही है, तो उनका भी कोरोना टेस्ट करवा लीजिए