नई दिल्ली : चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वह जल्द ही एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे, आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी, लवासा चुनाव आयोग का अगला प्रमुख बनने की कतार में थे, सूत्रों ने बताया कि लवासा ने राष्ट्रपति भवन को अपना इस्तीफा भेज दिया और 31 अगस्त को उन्हें कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है, उन्होंने बताया कि वह कुछ समय में फिलीपीन स्थित एडीबी में पद ग्रहण करेंगे,


बता दें पूर्व वित्त सचिव को जनवरी 2018 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था, लवासा के पास ऑस्ट्रेलिया में दक्षिणी क्रॉस विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री, और मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमफिल डिग्री है, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में बीए आनर्स और अंग्रेजी साहित्य में स्नात्कोत्तर की डिग्री पूरी की है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here