नई दिल्ली:  कोरोना की वजह से सितंबर में होने वाले एशिया कप को जुलाई 2021 तक टाल दिया गया है, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का आधिकारिक एलान किया है, एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर में होना था, इस साल  होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाक के पास था, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं होगा,

बुधवार को बीसीसीआई ने संकेत दिए थे कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं होगा, हालांकि इस साल एशिया कप की मेजबानी का हक रखने वाले पाक क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि उसके बाद एशिया कप के रद्द होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है, पीसीबी ने कहा था कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ही साफ कर दिया है एशिया कप का आयोजन नहीं होगा,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

एशिया कप के आयोजन में बड़ी समस्या पाक के पास मेजबानी का हक होना भी थी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीसीबी को साफ जवाब दे दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाक नहीं जाएगी, इसके बाद पीसीबी एशिया कप के आयोजन के लिए किसी तीसरे देश के विकल्प तलाश रहा था,

हालांकि एशिया कप के आयोजन की संभावना आईपीएल की वजह से भी खत्म हुई, बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन के विकल्प तलाश रहा है, ऐसे में एशिया कप आईपीएल के आयोजन में बाधा बन सकता था, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को अपनी प्राथमिकता बताया है, बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल को लेकर आधिकारिक एलान ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने पर कर सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here