गाज़ियाबाद/ शमशाद रज़ा अंसारी

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


सीनियर अधिकारी से विवाद के कारण चर्चा में चल रहीं हरियाणा कैडर की आईएएस रीना नागर तथा उनकी बहन रीमा नागर पर उनके ग़ाज़ियाबाद स्थित आवास पर शनिवार रात उनके पड़ोसी द्वारा हमला कर दिया गया। हमले में रीना नागर तो बच गयीं लेकिन उनकी बहन हमले में घायल हो गयीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी ने हमले का कारण कुत्ते को लेकर हुआ विवाद बताया है।
आईएएस रानी नागर ने शनिवार रात अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट करते हुये लिखा कि “मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि आज दिनांक 30 मई 2020 को रात लगभग 09-10 बजे के बीच में मैं रानी नागर व मेरी बहन रीमा नागर अपने ग़ाज़ियाबाद स्थित आवास के गेट पर खड़े थे। उसी समय एक व्यक्ति मकान नम्बर बी-96 न्यू पंचवटी कालोनी ग़ाज़ियाबाद से निकलकर हमारे घर के गेट पर आया और उसने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। लोहे की रॉड का वार अपने सिर पर आते देखकर मैं भागकर आगे होकर बच गयी। इसके तुरन्त बाद उस व्यक्ति ने मेरी बहन रीमा नागर के पैर में लोहे की रॉड से हमला किया जिससे मेरी बहन रीमा नागर के पैर में बहुत चोट आयी। मेरी बहन रीमा नागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गयी हैं और उनके पैर में नील भी पड़ गये हैं। मेरी बहन रीमा नागर के चोट लगे पैर की तस्वीरें साथ संलग्न हैं। उस व्यक्ति के घर व उसके आवास के बाहर खड़ी गाड़ी की वीडियो भी साथ संलग्न हैं”। पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें तथा वीडियो भी अपलोड की गयी थीं।
क्षेत्राधिकारी प्रथम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने उनके घर गई थी उनके भाई सचिन नागर की सूचना एवं समुचित जांच के आधार पर थाना कोतवाली नगर गाज़ियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण में अभियुक्त विष्णु वार्ष्णेय, पता- B-96, न्यू पंचवटी कॉलोनी, गाज़ियाबाद को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। पड़ोसी अभियुक्त द्वारा गली के आवारा कुत्तों को लेकर विवाद होना बताया है

आरोपी विष्णु

आरोपी विष्णु ने बताया कि गली के आवारा कुत्ते आने जाने वालों पर भौंकते हैं। वह कुत्तों को डंडे से मार रहा था। इसी बात पर झगड़ा हो गया।
आपको बता दें कि हरियाणा के एक सीनियर आईएएस अधिकारी के साथ विवाद के चलते उन्होंने अपनी नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया था। लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। रानी नागर को लेकर समस्त गुर्जर समाज एकजुट हो गया था।इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, केंद्र सरकार के मंत्री sकृष्णपाल गुर्जर व तमाम दूसरे गुर्जर समाज के नेताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मदद की अपील की थी। जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने न केवल रानी नागर का इस्तीफा मंजूर किया, बल्कि उनका कैडर बदलने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भी भेज दी थी। एमएल खट्टर ने केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि रानी नागर को उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में नियुक्ति दे दी जाए।
शनिवार को हुये हमले के बारे में फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले भी रानी नागर ने 12 मई को फेसबुक पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति द्वारा दरवाज़े पर लात मारने की बात लिखी थी। 9 मई को भी रानी नागर द्वारा यू टी गेट हाउस के जिस कमरे में वह ठहरी हुई थीं उसका दरवाज़ा टूटा होने की पोस्ट की थी।

पीड़ित रीमा नागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here