नई दिल्ली : योग गुरु रामदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोविड-19 की नई दवा लॉन्च की है, रामदेव की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
रामदेव ने कहा है कि पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट से अब कोविड-19 का इलाज होगा, उन्होंने दावा किया कि आयुष मंत्रालय ने करोनिल टैबलेट को कोविड-19 की दवा के तौर पर स्वीकार कर लिया है, इसके अलावा उन्होंने पतंजलि की इस दवा के रिसर्च पेपर्स भी जारी किए.
इससे पहले पतंजलि आयुर्वेद ने 23 जून 2020 को कोरोनिल टैबलेट और स्वासारि वटी दवा लॉन्च की थी, जिसमें दावा किया गया था कि ये दवा कोविड-19 को सात दिनों के भीतर ठीक कर सकती है.
हालांकि दवा लॉन्च होते ही आयुष मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है, इसके बाद मंत्रालय ने पतंजलि को दवा का विज्ञापन करने से भी रोक दिया था.
पतंजलि ने पहले दावा किया था कि दो आयुर्वेद-आधारित दवाओं ने कोविड-19 रोगियों पर नैदानिक परीक्षण के दौरान 100 फीसदी अनुकूल परिणाम दिखाए हैं.
सिवाय एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के, हालांकि आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को कोरोनिल बेचने की अनुमति दे दी थी.
No Comments: