नई दिल्ली : कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार की रात को फेसबुक पोस्ट पर विवाद को लेकर हिंसा हुई, इस दौरान भीड़ ने कांग्रेस विधायक के घर और पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया, इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है,हिंसा के वक्त का ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ युवकों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर मंदिर को कवर किया हुआ है और उन्मादी भीड़ से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
एएनआई ने एक वीडियो को ट्वीट किया है, जानकारी दी गई है कि मुस्लिम युवकों के एक ग्रुप ने मानव श्रृंखला बनाकर डीजे हाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मंदिर को कवर किया, जब यहां हिंसा भड़की तो युवाओं ने भीड़ से मंदिर की रक्षा की, सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट को विवादित मानकर ही ये हिंसा शुरू हुई थी, ऐसे में ये वीडियो हिंसा करने वालों के लिए एक आईना है.
गौरतलब है कि एक फेसबुक पोस्ट के कारण ये पूरी हिंसा भड़की थी, जहां पोस्ट के खिलाफ कुछ लोग पुलिस में शिकायत करने गए थे, लेकिन एक्शन ना होने पर सभी लोग भड़क गए और हिंसा शुरू हो गई, स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में तीन लोगों की जान गई है, 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि 250 वाहन फूंके गए हैं, पुलिस की ओर से अभी तक 140 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हिंसा का मुख्य आरोपी भी है, इसके अलावा एक नेता को भी गिरफ्तार किया गया है.
सीएम येदियुरप्पा ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, पूरी घटना की जांच के लिए एक टीम बुधवार सुबह ही घटना स्थल पर पहुंची थी, जहां पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही थी और हालात का जायजा लिया गया.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: