नई दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद भारत में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, यहां तक कि कांग्रेस में भी ओबामा के खिलाफ विरोधी सुर उठने लगे हैं, राहुल पर तंज कसने वाले BJP नेताओं में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम भी शामिल हो गया है, इससे पहले गिरिराज सिंह और संबित पात्रा जैसे नेता भी टिप्पणी कर चुके हैं.

दरअसल, ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिज्ड लैंड’ में राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बारे में लिखा है, उन्होंने इस किताब में राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘उनमें एक नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है, लेकिन देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय को सीखने में जुनून की कमी है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

नकवी ने कहा कि किसी की बेवकूफियों के चर्चे अंतरराष्ट्रीय हो जाएं, तो इतना ही कह सके हैं कि आजकल उनकी बेवकूफी के चर्चे हर जुबान पर हैं और सबको मालूम है और सबको खबर हो गई, उन्होंने कहा कि इतना ही कह सकते हैं और क्या कहें, राहुल गांधी को लेकर ओबामा ने जो कहा है, उससे कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है, हाल ही में पार्टी सांसद एम टैगोर ने विरोध दर्ज कराते हुए ओबामा को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है, उनका कहना है, ‘मैंने बराक ओबामा को अनफॉलो करने का फैसला किया है, जिन्हें मैं 2009 से फॉलो कर रहा हूं, इसका कारण है भारतीय राजनेताओं को लेकर उनकी सोच, उनके शब्द कोई भी सच्चा भारतीय स्वीकार नहीं कर सकता,’ उन्होंने लिखा, ‘क्या आप भी उन्हें अनफॉलो करेंगे?’

वहीं, तारिक अनवर ने भी ओबामा की बात को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि ओबामा और राहुल के बीच 8-10 साल पहले छोटी मुलाकात हुई होगी, ऐसे में कुछ मिनटों में किसी को पहचानना मुश्किल होता है, तब से अब तक राहुल गांधी की शख्सियत में काफी बदलाव आया है.

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here