Header advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव : CM ममता ने बनाया 600 रैलियां करने का बड़ा प्लान

नई दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले चुनाव के लिए जहां BJP पूरी ताकत झौंकने की तैयारी कर रही है वहीँ CM ममता चुनाव में BJP को करारा जबाव देने के लिए ताबड़तोड़ रैलियों की शुरुआत करने जा रही हैं, ये रैलियां BJP से बंगाल बचाओ के नारे से की जाएँगी.

TMC सूत्रों के मुताबिक 22 नवंबर से TMC और CM ममता पूरी तरह चुनावी मोड में आ जाएँगी, CM ममता एक-दो दर्जन नहीं बल्कि राज्य में 600 रैलियां करेंगी, ये रैलियां 22 नवंबर से शुरू हो जाएँगी, ये रैलियां राज्य की 294 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी.

TMC सूत्रों ने कहा कि रैलियों का यह पहला दौर चुनाव के एलान से पहले ही पूरा हो जायेगा, राज्य में विधानसभा चुनाव के एलान होने के बाद CM बनर्जी अलग से रैलियों को संबोधित करेंगी.

ममता की रैलियों के दौरान राज्य में TMC के पक्ष में बड़ा कैंपेन चलाएगी, इसमें घर घर जाकर पर्चे बांटे जाएंगे, साथ ही स्थानीय रेडियो और प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जाएगा.

गौरतलब है कि TMC राज्य में पहले से ही “सेव फ्रॉम BJP” अभियान चला रही है, इसके लिए खासतौर पर ऑनलाइन माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि जब तक BJP राज्य के लिए रणनीति बनाएगी तब तक CM ममता आधी से अधिक रैलियों को संबोधित कर चुकी होंगे, इतना ही नहीं ममता बनर्जी रैलियों के दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगी.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *