नई दिल्ली : सीएम ममता ने पीएम मोदी के उस तंज पर पलटवार किया है, जिसमें वो कह रहे थे कि ममता नंदीग्राम से हार रही हैं, सीएम ममता ने कहा कि वो नंदीग्राम सीट से चुनाव जीत रही हैं और उन्हें मोदी से किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के बारे में सलाह नहीं चाहिए.
बता दें कि मोदी ने कहा था कि ममता को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन अफवाहों में कितनी सच्चाई है कि वह अंतिम चरण के चुनाव के लिए किसी अन्य सीट से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं, उनका कहना था कि ममता ने नंदीग्राम से हार स्वीकार कर ली है.
सीएम ममता ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में एक चुनावी रैली में कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृहमंत्री को काबू कीजिए, इनके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा.
हम आपकी पार्टी के सदस्य नहीं हैं जो आप हमें नियंत्रित कर लेंगे, उन्होंने कहा, मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं जो आप मुझे दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव देंगे, मैंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है और वहीं से जीतूंगी.
ममत ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव नहीं करा रहा बल्कि अमित शाह चुनाव करा रहे हैं, बनर्जी ने कहा, ‘मुझे 200 से अधिक सीटें चाहिए, क्योंकि इससे कम का मतलब है कि वे गद्दारों को खरीद लेंगे.