शमशाद रज़ा अंसारी
जनपद ग़ाज़ियाबाद में शादी के नाम पर बुजुर्ग कारोबारी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बुज़ुर्ग से शादी रचा कर नई नवेली दुल्हन लाखों के जेवर और नगदी लेकर कर भाग गई। इतना ही नहीं, अब तलाक व समझौते के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए कारोबारी से 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है। कारोबारी ने जब अपने स्तर पर खोजबीन की तो बात सामने आई उससे बुज़ुर्ग कारोबारी के होश उड़ गए। खोजबीन में पता चला कि दुल्हन अब तक 8 जगह शादी कर चुकी है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि शादी के नाम पर रिटायर्ड अफसरों व अमीर बुज़ुर्गों को शिकार बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। लुटेरी दुल्हन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित कारोबारी ने कोर्ट में वाद दायर किया है। कोर्ट ने कविनगर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवंतिका निवासी 66 वर्षीय जुगल किशोर राही कारोबारी हैं।
पत्नी की मौत के बाद वह अपने परिवार से अलग रहते हैं। अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने दूसरी शादी करने का इरादा किया। इसे लिए उन्होंने दिल्ली के तिलक नगर में स्थित खन्ना विवाह केंद्र पर संपर्क किया। केंद्र की प्रोपराइटर मंजू खन्ना ने उन्हें दूसरी शादी कराने का भरोसा दिलाया। पीड़ित का कहना है कि इस काम में मंजू खन्ना के अलावा मोनिका मलिक, मधुबाला, राज मलिक उर्फ सोनू और राज मलिक की पत्नी पीहू भी शामिल हैं। आरोप है कि गैंग के सदस्यों ने साजिशन 11 अगस्त 2019 को उनकी शादी मोनिका से करा दी। जिसमें मंजू खन्ना भी गवाह बनी थी। 26 अक्टूबर 2019 को सुबह करीब साढ़े 10 बजे मोनिका उनके घर की मेड के सामने ही करीब 6 लाख रुपए कीमत की ज्वैलरी व कैश और मोबाइल फोन चोरी करके ले गई। यह घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई।
रिटायर्ड जज से करा दी कारोबारी की पत्नी की शादी:
दायर किए गए वाद में पीड़ित का कहना है कि पत्नी मोनिका के जाने के बाद उन्होंने उसकी तलाश की तो कहीं कुछ पता नहीं चला। उन्होंने मंजू खन्ना से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि मंजू खन्ना और गैंग के अन्य सदस्य दस वर्षों में मोनिका की अब तक आठ शादी करा चुके हैं। इनके निशाने पर केवल रिटायर्ड आईएएस,जज और बड़े कारोबारी ही रहते हैं आरोप है कि मंजू एंड कंपनी ने अब मोनिका की शादी दिल्ली में एक रिटायर्ड जज से करा दी है।
No Comments: