नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा ट्वीट किया है, बिहार चुनाव को देखते हुए इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं, चिराग पासवान ने पीएम मोदी को अपने पिता के अंतिम संस्कार में किए गए सहयोग के लिए दो लगातार ट्वीट किए हैं, चिराग ने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार, सर, आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की, बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूं, आपके साथ से हिम्मत और हौसला दोनों बढ़ा है,’ साथ ही उन्होंने लिखा, ‘ आपका आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे,
74 साल की उम्र में मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया था, बीते गुरुवार को दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली थी, शनिवार को दोपहर उनका अंतिम संस्कार पटना में गंगा नदी के किनारे किया था, रामविलास पासावान का शव शुक्रवार शाम वायुसेना के विशेष विमान से पटना ले जाया गया था, पीएम मोदी ने रामविलास पासवान के अंतिम विदाई में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को केंद्र का प्रतिनिधि के तौर पर पासवान के शव के साथ पटना जाने को कहा था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई, पासवान पिछले कुछ समय से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे, 3 अक्टूबर को देर रात रामविलास पासवान के दिल का ऑपरेशन किया गया था, रामविलास पासवान जमीन से जुड़े नेता माने जाते थे, पुलिस की नौकरी का सपना देखने वाले रामविलास पासवान राजनीति में आए और छा गए, देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ उन्होंने काम किया है.