Header advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव : NDA में हुआ सीट बंटवारा, JDU 122 और BJP 121 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

पटना (बिहार) : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है, 243 सीटों वाली विधानसभा में जेडीयू को 122 सीटें मिली है, इसमें से जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देंगी, इस तरह से जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बीजेपी को 121 सीटें मिली है, बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को कुछ सीटें देंगी, आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की, कुमार ने कहा कि एनडीए अपने काम के दम पर राज्य में चुनाव लड़ेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर आज रामविलास पासवान जी स्वस्थ रहते, तो ये परिस्थिति पैदा नहीं होती, उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो हम चुनाव आयोग को लिखकर देंगे, कि एनडीए से जुड़े सिर्फ चार दल ही पीएम के चित्र का इस्तेमाल कर सकते हैं, अन्य किसी को पीएम का चित्र इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं होगा, संख्या चाहे जिसकी जितनी आए, लेकिन सीएम नीतिश कुमार ही बनेंगे, इसके लेकर किसी को कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए.

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी, इसमें किसी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है, संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए के नेता चाहते हैं कि रामविलास पासवान जल्द स्वस्थ हो जाएं, लेकिन बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, इस बारे में पूरी स्पष्टता है, इससे पहले सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बिहार कोर कमेटी की बैठक हुई, बीजेपी बिहार कोर कमेटी की बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव हिस्सा लिए थे.

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *