नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है, आरजेडी के पांच विधान परिषद सदस्य पार्टी का साथ छोड़ेंगे, जानकारी के मुताबिक, संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय इस्तीफा देंगे, इस्तीफा देने वाले सभी विधान परिषद सदस्य लालू प्रसाद यादव के करीबी बताए जा रहे हैं, यह सभी आरजेडी की मौजूदा वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशान थे, दरअसल, 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, आरजेडी की ओर से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है,
आरजेडी के पास मौजूद विधायकों की संख्या के आधार पर 9 में से तीन सीटों पर उसकी जीत पक्की है, ऐसे में तेज प्रताप यादव की भी जीत पक्की है, तेज प्रताप यादव को विधान परिषद भेजे जाने से कई नेता नाराज हैं, इन्हीं नाराज नेताओं में 5 विधान परिषद सदस्य भी हैं, जो पार्टी छोड़ने वाले हैं, विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले विधान परिषद के चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है, 9 एमएलसी सीटें विधानसभा सदस्यों की संख्या के आधार पर चुनी जानी हैं, ऐसे में एक विधान परिषद के लिए 27 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी, इस तरह से तीन आरजेडी और एक कांग्रेस का सदस्य चुना जाना तय है
No Comments: