नई दिल्ली/पटना: लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के छात्र-छात्राओं में से करीब 1,200 से अधिक छात्रों को लेकर आखिरकार रविवार को एक स्पेशल ट्रेन में गृह राज्य के लिए रवाना हो गई, कोटा में अभी भी 10 हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैं, आज बिहार के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन के 24 डिब्बों में 1,211 छात्र बैठे जो कोटा से दोपहर 12 बजे के आसपास बेगूसराय के लिए रवाना हो गए,

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्पेशल ट्रेन बिना रुके अपनी मंजिल पर पहुंचेगी, ट्रेन का बीच में कहीं कोई स्टॉपेज नहीं है, उन्होंने कहा कि गया जोन के छात्रों के एक अन्य बैच के छात्रों के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन रविवार रात कोटा से रवाना होगी, वहीं कोटा के एक कोचिंग संस्थान के सदस्य प्रमोद मेवाड़ा ने बताया कि कोटा प्रशासन ने छात्रों को उनके मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए सूचित किया, जिन छात्रों के मोबाइल फोन पर मैसेज आया केवल उन्हीं छात्रों को स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे स्टेशन पर एंट्री मिलती है,

बता दें 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से बिहार के अलग-अलग जिलों के करीब 12 हजार से अधिक छात्र कोटा में फंस गए थे, उन्होंने बिहार सरकार से बार-बार आग्रह किया था कि कोरोनोवायरस प्रकोप के बीच अपने घरों में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें, कुछ छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ अपने हॉस्टल के पास धरना भी दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहते हुए छात्रों की यात्रा की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया कि ऐसा करने से वायरस के खिलाफ लड़ाई में समझौता होगा, उनके इस रुख की विपक्ष ने काफी आलोचना की थी

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here