Header advertisement

बिहार: गोपालगंज में पुल ढहने पर बोले तेजस्वी यादव- ‘नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, अफसरों से वसूले जाएं पैस’

नई दिल्ली: बिहार में पुल ढहने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा, तेजस्वी ने नीतीश को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कहा, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहे हैं, बता दें कि गोपालगंज में पुल का एक हिस्सा ढहने से नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की पोल खुल गई, एक महीने पहले ही सत्तरघाट महासेतु का उद्धाटन हुआ था और 264 करोड़ की लागत पानी में बह गई.

तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ पुल ही नहीं टूटा है, बल्कि जो बांध बना था वो भी साथ में टूटा है, राज्य में सबकुछ भगवान भरोसे है, तेजस्वी ने कहा कि इससे पहले भी भागलपुर में एक पुल टूटा था, नीतीश सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहे हैं, नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हो गए हैं, तेजस्वी यादव ने साथ ही इस घटना की जांच की मांग की है, उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदार मंत्री हैं उनको तुरंत बर्खास्त किया जाए, पुल का निर्माण करने वाली कंपनी को भी ब्लैकलिस्ट किया जाए.

पूर्व उपसीएम ने कहा कि पुल के निर्माण में जो 264 रुपये खर्च हुए हैं उसकी रिकवरी होनी चाहिए, सभी को पता है कि बिहार बाढ़ से प्रभावित है, कई गांव डूब चुके हैं, ऐसे में हम लोगों को नजारा देखने को मिल रहा है कि पुल और बांध दोनों टूट रहे हैं, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को चिंता चुनाव की है, बिहार के लोगों की उनको चिंता नहीं है, राज्य सरकार के 15 साल में 55 घोटाले हुए हैं.

तेजस्वी ने इससे पहले ट्वीट भी किया है, उन्होंने कहा कि 8 वर्ष में 263,47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था, 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया, तेजस्वी ने कहा कि खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश का भ्रष्टाचार कहा तो? 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है, इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *