दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सिख समाज द्वारा आयोजित “एक नई पहल” कार्येक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब से वह अल्पसंख्यक विभाग के अध्य्क्ष नियुक्त किये गए हैं तब से ही वो चाहते हैं कि ऐसे कार्यक्रमों की शुरुआत होनी चाहिए और समय समय पर ऐसे कार्येक्रमो का आयोजन भी होते रहना चाहिए

जिससे एक दूसरे से रूबरू होने का मौका मिल जाता है और आपसी विचार विमर्श,संवाद एवं पारस्परिक सुझावों के ज़रिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म और अच्छे समाज का निर्माण करने का मौका भी मिलता है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब से देश मे भाजपा की सरकार आयी है तब से देश मे लोकतंत्र कमज़ोर हो रहा है आज अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े सभी वर्गों चाहे उसमे सिख हो,जैन हो,मुस्लिम हो,ईसाई हो सभी को वक़्त वक़्त पर निशाना बनाया जाता है,इन पर जुल्म किया जा रहा है,सरकारी मशीनरी के जरिये बर्बाद किया जा रहा है

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जिससे चुनाव में फायदा उठाया जा सके, आज अल्पसंख्यकों की पहचान को,उनके इतिहास को,भाषा को खत्म करने के नए नए मंसूबे आरएसएस और भाजपा द्वारा बनाये जा रहे हैं कभी ऐतिहासिक शहरो के नाम तो कभी इमारतो के नाम तो कभी मार्गो के नाम बदले जा रहे है इस मौके पर देश भर से आये तमाम नेताओ ने इमरान प्रतापगढ़ी के समक्ष अपनी बातें रखी। उत्तर प्रदेश से आये एक नेता ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पदाधिकारी होने के बावजूद भी उनको चुनावी टिकट नही दिया गया

इस पर इमरान ने कहा कि चुनाव में टिकट देने के बहुत सारे पैमाने होते है टिकट देते समय सभी पार्टियां टिकट मांगने वाले आवेदक और उस विधानसभा की स्थिति के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सोच विचार करने के बाद सभी पहलुओ को सुनिश्चित करके किसी भी पार्टी द्वारा टिकट दिया जाता है,महाराष्ट्र से आये एक युवा नेता ने कहा कि सिख समुदाय ने कभी कांग्रेस का साथ नही छोड़ा और न छोड़ेगा आज सिख समाज और ज़्यादा गहराई से कांग्रेस से जुड़ रहा है और देश की बहुत सारी सीटो को जिताने में एहम भूमिका निभाता है

इसलिय आज कांग्रेस में सिख समुदाय को ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिनिधित्व और भागीदारी मिलनी चाहिए इस पर इमरान ने कहा कि कांग्रेस ने कभी अल्पसंख्यकों की अनदेखी नही की और अल्पसंख्यकों में आने वाले सभी सिखों, मुस्लिमो,जैन और ईसाई समाज के लोगो को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया है इसमें कांग्रेस ने सरदार बूटा सिंह,ऑस्कर फ़र्नान्डिस, फखरुद्दीन अली अहमद,अब्दुल कलाम आजाद और प्रदीप जैन जैसे नेताओं को अहम ज़िम्मेदारियाँ दी है इससे साबित होता है कि कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों की हमदर्द और हितेषी है

और कांग्रेस पार्टी ने ही मनमोहन सिंह को दस साल प्रधानमंत्री बनाया और पंजाब से बाहर भी सिख समुदाय के लोगो को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि उन्होंने अपने प्रदेशो के सभी चेयरमैनो से कहा कि वो अपनी कमेटी में सभी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को भी स्थान दे। कार्येकर्म को विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्य्क्ष नीटा डिसूज़ा ने घोषणा की कि वह भी महिला कांग्रेस में मुस्लिम सिख ईसाई जैन सभी को जगह देंगी। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज कांग्रेस और उसका कार्येकर्ता भाजपा से लड़ रहा है

आज भाजपा और आरएसएस देश से कानून और संविधान को खत्म करके अपना कानून लागू करना चाहती है देश का इतिहास और तारीख बदलना चाहती है लेकिन कांग्रेस और उसका कार्येकर्ता समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ने को तैयार है और देश का संविधान बचाना चाहता है क्योंकी अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा और अगर देश बचेगा तो समाज बचेगा,हम सब बचेंगे।कार्येक्रम के आयोजक महिंदर बोरा ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया और कहा कि कांग्रेस ही सिखों की असली हमदर्द है उन्होंने प्रतापगढ़ी से अपील की कांग्रेस के सभी नेताओं को सिखों के धार्मिक आयोजन में भाग लेना चाहिए खासतौर पर गुरुपर्व पर बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here