Header advertisement

भाजपा सरकार देश से कानून व संविधान को समाप्त कर आरएसएस का कानून लागू करना चाहती है: इमरान प्रतापगढ़ी

हिन्द न्यूज़
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के दौरान आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय नेहरू भवन पहुंचे। जहां पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित “परिवर्तन का संकल्प कांग्रेस ही विकल्प” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार देश लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि जो लोग सरकार चला रहे हैं उन्हें न आम आदमी का दर्द तकलीफ महसूस हो रहा है, और न देश में युवाओं की बेरोज़गारी दिखाई पड़ रही है। पूरे देश में आज बेरोज़गारी चरम पर है आज देश का नौजवान बेरोज़गारी के कारण और आम आदमी महंगाई की वजह से खून के आंसू रो रहा है। आज महंगाई ने सारे पैमाने तोड़ दिए हैं दिन प्रतिदिन महंगाई नए रिकॉर्ड बना रही है।

उन्होंने ने कहा कि आज देश के अल्पसंख्यकों में डर का माहौल है। अल्पसंख्यक बुरी तरह सहमे हुए हैं, समाज में नफरत घोली जा रही है। देश में मज़हब के नाम पर राजनीति की जा रही है। ऐसे हालात में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। कांग्रेस संविधान, देश के गंगी जमुनी तहजीब और आपसी भाई चारे में यकीन रखती है।

इस मौके पर इमरान ने कहा कि पिछले करीब 25 सालों में उत्तर प्रदेश की जनता ने बहुत सी पार्टियों को सरकार बनाने का मौका दिया मगर जब भी मौका आया तो किसी भी पार्टी ने आपका साथ नही दिया। चाहे वो NRC/CAA हो या मोब्लिंचिंग के मामले हो इन जैसे तमाम मुद्दों पर अगर आपके साथ या आपके हक़ की लड़ाई में आपको इंसाफ दिलाने के लिए कोई पार्टी खड़ी हुई तो वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस पार्टी , सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुझे अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमैन बनाकर ये साफ संदेश दे दिया कि सिर्फ कांग्रेस ही अल्पसंख्यको के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि अगर आज आप कांग्रेस को मजबूत करते है तो देश को मजबूत करते है। क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार देश से कानून व संविधान को समाप्त कर आरएसएस का कानून लागू करना चाहती है। और आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहती है इसलिए अगर कांग्रेस मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा। अगर देश मजबूत होगा तो अल्पसंख्यक मजबूत होगा। इस मौके पर इमरान ने पूरे प्रदेश से आए कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उनका स्वागत किया

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *