नई दिल्ली : आप ने BJP शासित एमसीडी द्वारा व्यापारियों को कन्वर्जन और पार्किंग शुल्क जमा करने के लिए नोटिस भेजे जाने का कड़ा विरोध किया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के दौरान वोट के लिए 100 मार्केटों का कन्वर्जन शुल्क माफ करने की घोषणा की थी और BJP ने पूरी दिल्ली में होर्डिंग्स लगाकर व्यापारियों को बधाई भी दी थी.
लेकिन अब BJP शासित एमसीडी कन्वर्जन और पार्किंग शुल्क जमा करने की नोटिस भेज रही है, यह सिर्फ भ्रष्टाचार की मंशा से किया जा रहा है, दिल्ली के बाजारों में कन्वर्जन चार्ज लगाने का कोई कानूनी प्रावधान ही नहीं है.
फिर भी गैर कानूनी तरीके से प्रमुख मार्केटों की दुकानों को सील कर लाखों रुपए कन्वर्जन चार्ज के मांगे गए, दुकानों को सील करके व्यापारियों को परेशान किया गया, उनके काम-धंधे चैपट हो गए और लोग सड़क पर आ गए.
सौरभ ने BJP के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए शुरू की गई BJP-181 मुहिम के तहत BJP की लूट की पांचवी स्कीम का खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि आप शुरू से इस बात को कह रही है कि दिल्ली के बाजारों में कन्वर्जन चार्ज लगाने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है.
इसके बावजूद दिल्ली की विभिन्न प्रसिद्ध मार्किट जो पूरे देश में जानी जाती हैं, जैसे ग्रेटर कैलाश-1 एम ब्लॉक मार्किट, ग्रीन पार्क की मार्किट, हौज खास की मार्किट, डिफेंस कॉलोनी की मार्किट, ग्रेटर कैलाश-2 की मार्केट, कैलाश कॉलोनी की मार्किट आदि.
यह सभी मार्किट लोकल शॉपिंग सेंटर कहलाती हैं, इन सभी बाजारों में BJP की नगर निगम ने जबरदस्ती दुकानों की सीलिंग शुरू की और दुकानदारों से लाखों रुपए कन्वर्जन चार्ज के रूप में मांगे, जो की पूरी तरह से गैरकानूनी था.
उन्होंने कहा जबरदस्ती व्यापारियों को परेशान किया गया, लोगों के चलते हुए काम धंधे बंद हो गए, व्यापारी सड़क पर आ गए, इस संबंध में एक बेहद ही सनसनीखेज बात का खुलासा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नवंबर-2019 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक षड्यंत्र रचा गया.
जो कन्वर्जन चार्ज वैध ही नहीं है, उसके लिए PM मोदी जी द्वारा ऐलान किया गया कि केंद्र सरकार दिल्ली के 100 बाजारों के कन्वर्जन चार्ज को माफ कर रही है, तमाम अखबारों में भी यह खबर छपी.
ग्रेटर कैलाश इलाके में लगे एक होल्डिंग का फोटो मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि जबरदस्ती BJP वालों ने व्यापारियों पर दबाव डालकर बाजारों में इस ऐलान को लेकर धन्यवाद के बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगवाए, बड़े ही अफसोस की बात है कि वहीं BJP जिसने कन्वर्जन चार्ज माफ करने लेकर इतना ढोल पीटा था.
आज उसी BJP शासित नगर निगम के द्वारा इन सभी बाजार के व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है, जिसमें व्यापारियों को धमकाया जा रहा है कि जल्द से जल्द कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग शुल्क जमा कराएं अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने कहा कि मैं बड़ा ही हैरान हूं कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तमाम बाजारों में कन्वर्जन चार्ज माफ करने का एलान करते हैं.
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी अपने ट्विटर के माध्यम से PM जी को कन्वर्जन चार्ज माफ करने के लिए धन्यवाद देते हैं और दूसरी तरफ BJP की ही नगर निगम व्यापारियों को नोटिस भेज रही है और सख्त कार्यवाही करने की धमकी दे रही है.