लखनऊ (यूपी) : अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों पर इतना अन्याय कभी नहीं हुआ, अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस छोड़ना, वाटर कैनन से पानी की बौछार करना और लाठियां बरसाना कहां की सभ्यता है? यह तो सरकार का आतंकी हमला है.
BJP ने इन्हीं किसानों से वादा किया था कि उनकी आय दुगनी करेंगे, लागत का ड्योढ़ा मूल्य देंगे, इन वादों का क्या हुआ? BJP राज में धान की लूट हुई.
किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला, जेवर एयरपोर्ट में अधिग्रहीत जमीन को ऊसर बंजर बताकर किसानों को मुआवजा नहीं बंट रहा है, पंजाब, हरियाणा ही नहीं उत्तर प्रदेश के किसान भी BJP की कुनीतियों से आंदोलित और आक्रोशित है.
यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि किसान की मदद करनी है तो सरकार उनको बाजार के भरोसे नहीं छोड़े, उससे भलाई नहीं होगी, किसान और व्यापार का पुराना रिश्ता है.
BJP ने खेती और व्यापार दोनों को बर्बाद किया है, मिसकाल व्यवस्था से BJP दुनिया की बड़ी पार्टी बनने का दावा तो करती है पर वह मिसकाल में उस जगह का पता नहीं बताती जहां किसान धान पहुंचाए.
उसको फसल की सही कीमत मिले, और नौजवान को जहां रोजगार हासिल हो सके, समाजवादी काले कानून के खिलाफ है, पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती हैं,
यादव ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी यहां है, हिरासत में मौतों के मामले में भी सबसे ऊपर हैं, निर्दोष लोगों पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं, बाजार में शोषण है, नौजवान बर्बाद है.
BJP बड़ा झूठ बोलती है, मुख्यमंत्री जी ने 10 हजार मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट बनाने की घोषणा की है, लेकिन कन्नौज में SP सरकार में एपीजे अब्दुल कलाम की उपस्थिति में जो सोलर एनर्जी प्लांट लगा उससे किसान का ट्यूबवेल, चक्की और गांवों की बिजली आपूर्ति हो रही थी, BJP राज ने उसे बंद करा दिया.
उन्होंने कहा कि SP सरकार ने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा लैपटाॅप बांटे, गरीबों को पेंशन दी, मेट्रो चलाई वह बस उतनी ही दूरी में चल रही है, झांसी, गोरखपुर में मेट्रो चलाने की घोषणा की गई थी, वह आज तक नहीं चली, BJP सरकार की विकास में कोई रूचि नहीं है.
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ