नई दिल्ली : प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता देश भर में घूम-घूम कर सीएए लागू करने की बातें कर रहे हैं, लेकिन असम में आते ही वे इस पर चुप्पी साध लेते हैं, सीएए के खिलाफ असम में 2019 में हिं’सक प्रदर्शन हुए थे और उनमें पांच लोगों की जान चली गई थी.

प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस और छह अन्य पार्टियों का महागठबंधन विधानसभा चुनाव के बाद असम में सरकार बनाएगा क्योंकि राज्य के लोग बीजेपी के झूठे वादों से आजिज आ गये हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

प्रियंका ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन अगले पांच वर्षों के दौरान वे लोग उन्हें पूरा करने के लिए कुछ नहीं करेंगे और लोगों को यह समझ आ गया है.

प्रियंका ने कहा कि बीजेपी के नेता देश भर में घूम-घूम कर सीएए लागू करने की बातें कर रहे है,, लेकिन वे असम में आने पर इस बारे में चुप्पी साध लेते हैं.

प्रियंका ने कहा राज्य में इसका जिक्र करने का उनमें साहस नहीं है और असम के लोगों को उन्हें इस बारे में कभी बोलने तक नहीं देना चाहिए.

गौरतलब है कि सीएए का उद्देश्य पाक, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए ऐसे हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता प्रदान करना है, जो उन देशों में धार्मिक प्रताड़ना के चलते 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here