नई दिल्ली : मनोज तिवारी ने पहले ट्वीट कर कहा कि कोरोना से संक्रमित देश के अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और जब गृह मंत्रालय ने साफ़ तौर पर कह दिया कि कोविड की उनकी जाँच ही नहीं की गई है तो उन्होंने वह ट्वीट हटा लिया, 2 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया, अस्पताल की तरफ़ से भी अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई रिपोर्ट नहीं जारी की गई है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव रही है, गृह मंत्री जब से अस्पताल में भर्ती हैं तब से ही इस बारे में कोई हेल्थ बुलेटिन भी सामने नहीं आया है.
लेकिन इस बीच आज मनोज तिवारी ने अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी ट्वीट कर दी, बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा लिया, मनोज तिवारी के इस ट्वीट के बाद ‘एएनआई’ ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा है कि उनका अभी तक कोविड का टेस्ट ही नहीं किया गया है, इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव आने पर ख़ुद ही इसकी जानकारी दी थी, उन्होंने कहा था कि लक्षण दिखने पर उन्होंने जाँच करवाई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, उन्होंने यह भी कहा था कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं, हालाँकि उनकी हालत ठीक है, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं वे ख़ुद को आइसोलेट कर लें और जाँच कराएँ.
बता दें कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक बैठक में भाग लिया था जिसमें कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया था, देश में संक्रमित होने वाले लोगों में गृह मंत्री अब तक के सबसे हाई प्रोफ़ाइल मंत्री या नेताओं में से एक हैं जिन्हें यह संक्रमण हुआ, हालाँकि कई राज्यों के मंत्री भी संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान से लेकर उनके कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तक को अपनी चपेट में ले लिया, शिवराज सिंह संक्रमण से उबर चुके हैं.