नई दिल्ली : CM केजरीवाल ने कहा कि कल मैं भी किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास करूंगा, पार्टी के कार्यकर्ताओं और देशवासियों से अपील है कि वे भी कल एक दिन का उपवास रखें.
CM ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से BJP के मंत्री और नेता किसानों को देशद्रोही बताकर उनके आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
देश की रक्षा करने वाले हजारों पूर्व सैनिक भी किसानों के साथ बॉर्डर पर बैठे हैं, खिलाड़ी, सेलिब्रिटी और डाॅक्टर आदि भी समर्थन में हैं, BJP के मंत्री-नेता बताएं कि क्या ये सारे लोग देशद्रोही हैं?
CM ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ रामलीला मैदान में हुए हमारे आंदोलन के दौरान कांग्रेस की मोदी सरकार ने भी हमें देश विरोधी बता कर बदनाम किया था, आज वही काम BJP सरकार कर रही है, अभी तक देश में अनाज की जमाखोरी अपराध था.
लेकिन इस बिल के बाद जमाखोरी अपराध नहीं होगा, कोई कितना भी अनाज की जमाखोरी कर सकता है, मोदी सरकार को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए, अगर जनता इन बिलों के खिलाफ है, तो इन्हें वापस लिया जाए और एमएसपी पर फसलें खरीदने की गारंटी देने वाला बिल बनाया जाए.
CM केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने कल एक दिन के उपवास का ऐलान किया है, पूरे देश की जनता से उन्होंने अपील की है कि उनके समर्थन में सब लोग एक दिन का उपवास रखें, मैं भी उनके साथ कल एक दिन का उपवास रखूंगा.
मैं सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखें, मैं देश के सभी लोगों से अपील करता हूं, ऐसे बहुत सारे लाखों-करोड़ों लोगों को मैं जानता हूं जो दिल से किसानों के साथ हैं.
अपने दिन-ब-दिन की दिनचर्या की वजह से वह सीमा पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन वे दिल से उनके साथ हैं, अब उनको भी मौका मिला है, ऐसे सब लोग अपने-अपने घरों में एक-एक दिन का उपवास रखें और किसानों की मांगों के समर्थन में प्रार्थना करें.