Header advertisement

BJP ने लॉकडाउन तोड़कर किया ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली: पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है, तमाम सावधानी बरतते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं, इस बीच, पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेताओं ने रविवार को ममता सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया, इस तरह प्रदर्शन के लिए एकत्रित होकर बंगाल के बीजेपी नेताओं ने लॉकडाउन को दरकिनार कर दिया,

असल में, रविवार को दिल्ली में बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के आवास पर पश्चिम बंगाल के अन्य पार्टी सांसद जुटे हुए थे, ममता की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जुटे बीजेपी सांसदों ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रियो के आवास पर धरना देने के लिए जुटे हुए थे, जबकि कोरोना लॉकडाउन में घर से निकलने पर रोक है,

लॉकडाउन तोड़ने के सवाल पर बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो, ज्योतिर्मय सिंह और स्वप्न दास कोई जवाब नहीं दे पाए, लेकिन स्वप्नदास ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को निशाने पर जरूर लिया, स्वप्नदास ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डेटा बेस मैनेजमेंट किया जा रहा है, राज्य में कोरोना पीड़ितों को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार आंकड़े छिपा रही है,

बाबुल सुप्रियो ने भी ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा, बाबुल सुप्रियो ने कहा कि रमजान के दौरान दुकानें खोली जा रही हैं, बंगाल में कोरोना से मौत के आंकड़े को छुपाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि ममता सरकार केंद्र के दिशा-निर्देशों को नहीं मान रही है और राज्य भर में कुव्यवस्था देखने को मिल रही है, बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ पश्चिम बंगाल को मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन ममता सरकार नियम नहीं मान रही है, राज्य सरकार लोगों का टेस्ट नहीं कर रही है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *