सस्ता पेट्रोल-डीजल चाहिए तो अफगानिस्तान चले जाओ: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर

बिहार
अफगानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े के बाद भारत में भी जमकर बयानबाजी हो रही है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और जेडीयू नेता ग़ुलाम रसूल बलियावी के बयानों के बाद अब भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने विवादास्पद बयान दिया है। पेट्रोल डीजल की महंगाई से परेशान जनता के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कते हुये उन्होंने कहा है कि जिसे सस्ता पेट्रोल-डीजल चाहिए वो अफगानिस्तान चला जाए।
बिहार के मधुबनी जिले की विधानसभा बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं।
हरिभूषण सिर्फ यहीं नही रुके,उन्होंने आगे महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रही जनता के ज़ख़्मों पर नमक लगाते हुये कहा कि अफगानिस्तान में पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है।
ग़ौरतलब है कि इस समय भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम 100₹ प्रति लीटर के आसपास हैं। महंगे ईंधन से परेशान जनता त्राहिमाम कर रही है। ऐसे में बीजेपी विधायक के इस बयान से महंगाई की शिकार जनता को आघात पहुँचा है।
विधायक ने ये भी कहा कि अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान और तालिबान बन जाएगा। लोग समझ नहीं रहे हैं और सिर्फ वोट के चश्मे से देख रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भारतीयों को अफगानिस्तान को देखना और उससे सीखना चाहिए।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here