नई दिल्ली/पटना: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आज बिहार में जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे, ये रैली शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे बीजेपी के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि, यह ऑनलाइन रैली बीजेपी के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है, केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन हो रहा है, संभावना है कि शाह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे,


बिहार बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि पार्टी ने शाह के भाषण को सुनने के वास्ते अपने कार्यकर्ताओं और लोगों के लिए 72,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर इंतजाम किया है, आज शाम बिहार बीजेपी कार्यालय में मंच सजेगा जहां प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील मोदी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे, बीजेपी ने शाह की रैली से एक लाख से अधिक लोगों को जोडऩे की तैयारी कर रखी है, गौरतलब है कि बिहार में इस साल नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं, बिहार में बीजेपी का सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ गठबंधन है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज प्रस्तावित वीडियो कांफ्रेंस और फेसबुक लाइव के माध्यम होने वाली वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी ‘गरीब अधिकार दिवस’ और वामदल, ‘विश्वासघात-धिक्कार दिवस’ के तौर पर मनाएंगे, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया था कि आरजेडी के दबाव में बीजेपी ने 9 जून की प्रस्तावित अपनी वर्चुअल रैली को अब 7 जून को करने का निर्णय किया है, उन्होंने आरोप लगाया, ”लोग कोरोना (वायरस संक्रमण) और भूख से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी रैली कर रही है, इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में आरजेडी भी अब आज ही ‘ग़रीब अधिकार दिवस’ मनायेगी,”

तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी आज अपने-अपने घर के बाहर सुबह 11 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे, आरजेडी के बाद अब वामदलों ने बीजेपी के वर्चुअल रैली के विरोध में विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया है, वामदलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली जले पर नमक छिड़कने के जैसा है, इसलिए वामदल इस दिन विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनायेंगे और वर्चुअल रैली के प्रतिवाद में फिजिकल प्रोटेस्ट का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा, इस दौरान भोजन, रोजगार और कोरोना से सुरक्षा की गारंटी करो के नारे लगाये जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here