नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों और मौत के आंकड़ों में लगातार भारी इजाफा देखा जा रहा है, इस बीच दिल्ली में शवों की बेकदरी को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को कोरोना मरीजों के शवों की बेकदरी को लेकर जमकर फटकार लगाई, अब इस मामले में प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है,  कोरोना मरीजों की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद संबित पात्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि दिल्ली अस्पतालों में बुरा हाल है, शवों की दुर्दशा हो रही है, पात्रा ने कहा कि केंद्र सरकार हर सहयोग के लिए तैयार थी और तैयार रहेगी, हमसे जो भी सहयोग मांगा गया, हमने दिया,

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि मैं बस इतना चाहता हूं कि केजरीवाल केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर काम करें, यह समय आक्रामक राजनीति का नहीं बल्कि साथ मिलकर काम करने का है, इससे पहले संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुप्रिम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई, कोविड टेस्टिंग क्यों कम किया गया दिल्ली में? अस्पतालों में बेड नहीं, कूड़े में शव मिल रहें है, सुप्रिम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के असफलता पर कड़ी फटकार लगाई, दिल्ली का सच आज हम सब के सामने है,’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में कोविड़ -19 से मरने वाले लोगों की लाशों के साथ हो रहे बुरे व्यवहार पर कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिकिया दी है, जिसमें कोर्ट ने कहा कि  दिल्ली के अस्पतालों का काफी बुरा हाल है, यहां लाशों की दुर्दशा हो रही है, यहां तक कि गटर से लाशों को निकाला जा रहा है, शवों के साथ हो रही इस अमानवीयता पर अरविंद केजरीवाल को संज्ञान में लेना चाहिए, संबित पात्रा ने आगे  कहा कि हम सभी यही चाहते हैं कि हर कोई स्वस्थ रहें लेकिन राज्य में हजारों की संख्या में मरीज आ रहे हैं, जिससे दिल्लीवासियों को काफी असुविधा हो रही हैं, हम सब चाहते हैं कि दिल्ली वाले स्वस्थ रहें, लेकिन आज हजारों की तादाद में मरीज सामने आ रहे हैं,

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है, यहां गुरुवार को रिकॉर्ड 1877 संक्रमण के मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हुई, इस वक्त संक्रमित होने वालों को कुल आंकड़ा 34,687 है, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 20871 है, दिल्ली में इस समय 12731 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, इन आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में रिकवरी दर घटी है और संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here