नई दिल्ली : बीजेपी ने आज शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आए कपिल गुर्जर की पार्टी सदस्यता पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही रद्द कर दी.

कपिल गुर्जर आज बीजेपी में शामिल हुए थे, हालांकि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद बीजेपी ने कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी, कपिल के बीजेपी में शामिल किए जाने पर विपक्षी दलों की ओर से हमला शुरू कर दिया गया था.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में कपिल गुर्जर द्वारा शाहीन बाग में गोली चलाने वाला प्रकरण नहीं था, हालांकि मामला जानकारी में आते ही कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व की फटकार के बाद पार्टी से निकाला गया.

साथ ही इस संबंध में प्रदेश बीजेपी और गाजियाबाद बीजेपी जिला अध्यक्ष से जवाब मांगा गया है, जिला अध्यक्ष का कहना है कि मुझे कपिल गुर्जर के बारे में जानकारी नहीं थी, गलती से उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया था.

कपिल के बीजेपी में शामिल किए जाने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में चुनाव के दौरान सिर्फ शाहीन बाग के मुद्दे पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा था.

शाहीन बाग के प्रदर्शन को बीजेपी के लोगों ने कंट्रोल किया, दिल्ली चुनाव से चंद दिन पहले कपिल गुर्जर पिस्तौल के साथ शाहीन बाग पहुंचा था, शाहीन बाग के प्रदर्शन को कंट्रोल करने वाले बड़े नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं, आज बीजेपी में कपिल गुर्जर की एंट्री हो गई है.

पहले शामिल किए जाने और फिर रद्द किए जाने पर भारद्वाज ने वार करते हुए कहा कि बीजेपी ने सदस्यता क्यों दी? अब सदस्यता वापस क्यों ली?

ये देश और दिल्ली को समझने की जरूरत है, बीजेपी नफरत फैलाती है, हिंसा में करोड़ों की प्रॉपर्टी नष्ट हो गई, कई लोग मारे गए.

अनुराग ठाकुर हो या कपिल मिश्रा या कपिल गुर्जर सब बीजेपी के ही निकले, चुनाव में बीजेपी की स्क्रिप्ट काम कर रही थी ये स्पष्ट हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here