Header advertisement

अफगानिस्तान: मस्जिद में धमाका, इमाम समेत 2 की मौत, 2 घायल

नई दिल्ली/काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में जबरदस्त धमाका हुआ, घटना में मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए, हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नही ली है, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने कहा कि वजीर अकबर खान मस्जिद को शाम करीब 7:25 बजे उस समय निशाना बनाया गया जब लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे, उन्होंने बताया कि हमले में इमाम मुल्ला मोहम्मद अयाज नियाजी घायल हो गए थे, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उनकी मौत हो गई,

नियाजी इमाम होने के साथ  काबुल यूनिवर्सिटी के इस्लामिक लॉ डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे, जुमा की नमाज में उनका खुतबा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था, हमले की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, मगर माना जा रहा है कि हमले के पीछे आईएस का हाथ हो सकता है, आईएस संगठन की तरफ से पहले भी काबुल में हमले की बात सामने आ चुकी है,

हालांकि तालिबानी विद्रोही कभी मस्जिद पर हमला नहीं करते हैं, शनिवार को आईएस ने काबुल में स्थानीय टीवी स्टेशन की बस को निशाना बनाया था, जिसमें संस्थान के दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी, हाल के दिनों में नमाजियों पर अफगानिस्तान में हमले में बढ़ोतरी देखने को मिली है, पिछले महीने परवान सूबे में अज्ञात हमलावरों ने मस्जिद में घुसकर 11 नमाजियों को मौत के घाट के उतार दिया था जबकि कई लोग घायल हो गये थे

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *