Header advertisement

दशहरे पर पंजाब में जला PM मोदी का पुतला, भड़के BJP अध्यक्ष ने कहा- ये ड्रामा राहुल के डायरेक्शन पर हुआ!

चंडीगढ़ (पंजाब) : पंजाब में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले में PM मोदी का मुखौटा जलाने पर घमासान शुरू हो गया है, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पंजाब में ये ड्रामा राहुल गांधी के डायरेक्शन पर हुआ है, जेपी ने कहा कि ये घटना शर्मनाक तो है लेकिन अनापेक्षित नहीं, वहीं राहुल ने इस घटना पर कहा है कि पूरे पंजाब में PM मोदी का पुतला जलाया गया, राहुल ने कहा कि ये दुखद है कि पंजाब में PM के प्रति लोगों का गुस्सा इस स्तर तक पहुंच गया है, PM मोदी को इन लोगों से बात करनी चाहिए.

बता दें कि रविवार को पंजाब में कुछ लोगों ने रावण के पुतले में PM मोदी का मुखौटा लगाकर इस पुतले को जलाया था, इस पर BJP अध्यक्ष ने भड़कते हुए कहा कि पंजाब में PM मोदी का पुतला जलाने का शर्मनाक ड्रामा राहुल के द्वारा निर्देशित है, लेकिन उन्हें ऐसी ही उम्मीद थी, उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी खानदान ने कभी भी PM पद का आदर नहीं किया है, 2004-2014 के बीच भी ऐसा ही देखने को मिला था जब यूपीए के शासनकाल में पीएम पद को संस्थागत तरीके से कमजोर किया गया था.

राहुल ने कहा, “कल पूरे पंजाब में ऐसा हुआ, ये दुखद है कि पंजाब PM के प्रति ऐसा गुस्सा जता रहा है, ये बहुत ही खतरनाक उदाहरण है और हमारे देश के लिए बुरा है, PMको इन लोगों से बात करनी चाहिए और इन्हें तत्काल राहत देनी चाहिए, जेपी ने कहा कि एक खानदान का एक ऐसे शख्स के प्रति नफरत जो गरीबी में जन्मा और PM बना ऐतिहासिक है, और उतना ही ऐतिहासिक है भारत के लोगों का PM मोदी के प्रति प्यार, जितना ही कांग्रेस झूठ बोलती है, जितना ही इनकी नफरत बढ़ती है, उतना ही ज्यादा लोग PM का समर्थन करेंगे. 

बता दें कि पंजाब में नए कृषि कानूनों के खिलाफ काफी दिनों से प्रदर्शन हो रहा है, इसी सिलसिले में रविवार को पंजाब में PM के पुतले जलाए गए, पंजाब की कैप्टन सरकार ने केंद्र के कृषि कानूनों को असरहीन करने के लिए राज्य की विधानसभा में चार बिल पास किए हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *