घोटालों से चारों तरफ घिरी योगी सरकार की असलियत अब सामने आने लगी है।पहले शिक्षक भर्ती घोटाला और अब पशुपालन विभाग घोटाले में चौतरफा घिरी सरकार ने रात के अंधेर में शिक्षक भर्ती घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले अधिकारी प्रयागराज एसएसपी को हटा दिया। उनको कोई नई तैनाती भी नहीं मिली है। ये सब काम उन घोटाले बाज़ दोषियों को बचाने वाला है
महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बदरूद्दीन कुरेशी ने कहा प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज शिक्षक भर्ती घोटाले का भंडफोड़ करने वाले अधिकारी हैं। उनका ट्रांसफर ये बताता है के उत्तर प्रदेश सरकार इस षंडयंत्र पर पर्दा डालना चाहती है ,भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार की इस हरकत से एक बात तो साफ है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में भाजपा के नेताओं का नाम आने से भाजपा के शीर्ष लोग व सरकार काफी नाखुश हैं और घबराहट में सरकार ने ये कदम उठाया है ,
इसलिए उन्होंने घोटाले का भंडाफोड़ करने वालो को ही जड़ से ख़तम करने की योजना बनाई है।
महासचिव बदरूद्दीन कुरेशी ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आए ये घोटाला मद्य्य प्रदेश में व्यापम जैसा घोटाला लगता है, इसलिये इसकी गंभीरता को समझते हुए जड़ तक पहुचना ज़रूरी है ।