नई दिल्ली : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की, इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए कोविड-19 की ये दूसरी वेब हो सकती है लेकिन दिल्ली के लिए ये चौथी वेब (लहर) है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में 3583 केस आए हैं, 16 मार्च को लगभग 425 केस थे, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के केस तेजी से केस बढ़ रहे हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

ये चिंता की बात है, सरकार की नजर बनी हुई है, जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है वो हम उठा रहे हैं, लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है, भविष्य में अगर जरूरत हुई तो बातचीत के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, हालांकि ये वेव पिछली वेव से कम खतरनाक है, कोरोना से होने वाली मौतें घटी है.

उन्होंने कहा कि टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है, आम लोगों की भागीदारी जरूरी है, अनुरोध है कि सभी मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मीटिंग में हमने अस्पतालों में एम्बुलेंस की व्यवस्था, ICU की व्यवस्था, बेड्स की व्यवस्था को लेकर पूरी प्लानिंग की है, मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली 3 वेव को दिल्लीवालों ने खूबसूरती से हैंडल किया है, हॉस्पिटल मैनेजमेंट और टीकाकरण पर सरकार ध्यान दे रही है.

बता दें कि गुरुवार को 2790 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 9 मरीजों की मौत हुई थी, इससे एक दिन पहले बुधवार को 1,819 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 11 लोगों की मौत हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here