नई दिल्ली : सीएम ममता को नंदीग्राम में धक्का दिए जाने के मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है, गौरतलब है कि इस घटना में ममता मामूली रूप से घायल हो गई थीं,
गौरतलब है सीएम ममता को नंदीग्राम में धक्का दिया गया, वे यहां विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गई थीं, मौके से आए विजुअल्स में सिक्युरिटी गार्ड्स को 66 वर्षीय ममता को उठाकर पीछे की सीट में बैठाते हुए देखा जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार, ममता के पैर में चोट आई है, ममता का नंदीग्राम में ही रात गुजारने के कार्यक्रम था लेकिन वे अब कोलकाता लौट आई हैं, ममता ने इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, यहां उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से है.
बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है, यहां दीदी का मुकाबला शुभेंदु अधिकारी से है,
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है,पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
राज्य में इस बार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, वोट की गिनती दो मई को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.
No Comments: