Header advertisement

हुगली की चुनावी रैली में बोलीं सीएम ममता- टीएमसी तोलाबाज है तो BJP दंगाबाज है

नई दिल्ली : हुगली में सीएम ममता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, सीएम ममता कहा बंगाल पर बंगाल शासन करेगा, बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा, मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे, बंगाल पर गुंडे और बदमाश राज नहीं करेंगे.

सीएम ममता ने पीएम मोदी को झूठा तक कह दिया, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री होकर झूठ बोल रहे हैं, वो आज हैं कल नहीं रहेंगे, घर के मां-बहनों को कोयला चोर कह रहे हैं, दो तरह के नेता हैं, एक दैत्य, दूसरे दानव, टीएमसी अगर तोलाबाज है तो बीजेपी के लोग दंगाबाज और धंधाबाज हैं.

टीएमसी में शामिल होते हुए टॉलीवुड एक्ट्रेस जून मालिया ने कहा, मैं राजनीति नहीं समझती हूं, लेकिन इतना पता है कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी को ही चाहती है, खेला होबे.

टीएमसी में शामिल होने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लोगों से समर्थन की देने की अपील की है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज से एक नई यात्रा शुरू होती है, आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है, मनोज तिवारी ने राजनीति के लिए अपना अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *