नई दिल्ली : ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सीएम ठाकरे कहा कि पहले हम लोग क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का शतक देखते थे लेकिन अब पेट्रोल की कीमतों का शतक देख रहे हैं.
गौरतलब है कि देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है, कीमतों की बढ़ोतरी के विरोध में विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
बता दें कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अलग-अलग राज्यों में विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है, विपक्षी पार्टियां अपने-अपने तरीके से सरकार का विरोध कर रहे हैं साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम करने की मांग कर रहे है.
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर आम आदमी की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था, उन्होंने कहा कि सरकार को अपना अहंकार छोड़कर पेट्रोल, डीजल और एलपीजी पर लगाए गए करों को कम करना चाहिए.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि सरकार को पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 23,78 रुपये और 28,37 रुपये प्रति लीटर के अतिरिक्त टैक्स को तुरंत हटाना चाहिए, अगर सरकार ऐसा करती है तो ईंधन की कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी.