नई दिल्ली : आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार को जमकर घेरा।
कांग्रेसियों ने मीनाक्षी रोड स्थित अंबेडकर पुस्तकालय से चंडी रोड, गोल मार्केट, तहसील चौराहा होते हुए नगरपालिका परिषद स्थित एसडीएम कार्यालय तक अपना विरोध प्रदर्शन किया और घरेलू गैस सिलिंडर की अंतिम शव यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला,
वही बाइक को बैल बुग्गी में रखकर उसकी अंतिम यात्रा भी निकाली। कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी अलीगढ़ बदरूद्दीन क़ुरैशी ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
बदरूद्दीन क़ुरैशी ने कहा कि देश में चौतरफा महंगाई की मार हैं, आम जनता का जीना दूभर हो गया हैं। लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश की आम जनता पर लगातार महंगाई का बोझ लादकर उनका शोषण करने में लगी हुई हैं। राष्ट्र के लिए ये बेहद ही दुर्भाग्य हैं।
पूर्व विधायक गजराज सिंह जी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और घरेलू गैस की कीमत कम होने के बावजूद भी केंद्र सरकार निरंतर पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है।
बढ़ोत्तरी से देश की आम जनता की जेब ढीली हो रही हैं। देश की आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद दिया गया हैं। देश की आम जनता की गाढ़ी कमाई को केंद्र सरकार ने महंगाई के दलदल में धकेल दिया हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरने के बावजूद भी पेट्रोल व डीजल की कीमत 100 रु प्रति लीटर को पार कर गई हैं कांग्रेस के कार्यकाल में देश की जनता को जो घरेलू गैस सिलेंडर 350 रु का मिला करता था भाजपा के राज में आज वही गैस सिलिंडर देश की जनता को दुगने रुपए से भी ज्यादा 800 रुपए में मिल रहा है।
पिछले 10 दिनों में केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 75 रुपए की बढ़ोत्तरी की है प्रदेश सचिव सचिन एवं प्रभारी हापुड़ ने कहाकि आज देश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।
कांग्रेस पार्टी देशहित में केंद्र सरकार से मांग करती हैं कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर पर बढ़ाई गई कीमतों को तुरंत वापिस ले और आम जनता को राहत दें।