नई दिल्ली: देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सवा दो लाख पहुंच गई है, शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 26 हजार 770 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इसमें से 6348 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 9 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9851 नए केस आए सामने आए हैं और 273 मौतें हुईं,

भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गई है, बुधवार को ब्राजील में 27,312 और अमेरिका में 20,578 नए मामले आए, जबकि रूस में 8536 नए मामले आए, इसका सीधा मतलब है कि एक दिन में नए मामलों की बढ़ोतरी में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, भारत में आज 9851 नए केस सामने आए हैं, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत सातवें स्थान पर है,
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2710, गुजरात में 1155, दिल्ली में 650, मध्य प्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71, कर्नाटक में 57, पंजाब में 47, जम्मू-कश्मीर में 35, बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, झारखंड में 6, ओडिशा में 7, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, मेघालय में 1 मौत हुई है,

राज्यवर आंकड़ें

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार33330
2आंध्र प्रदेश4223253971
3अरुणाचल प्रदेश4210
4असम19884424
5बिहार4493221029
6चंडीगढ़3012145
7छत्तीसगढ़7562132
8दिल्ली250049898650
9गोवा166570
10गुजरात18584126671155
11हरियाणा3281213424
12हिमाचल प्रदेश3831795
13जम्मू कश्मीर3142104835
14झारखंड7933546
15कर्नाटक4320161057
16केरल158869014
17लद्दाख90481
18मध्य प्रदेश87625637377
19महाराष्ट्र77793336812710
20मणिपुर124380
21मेघालय33131
22मिजोरम1710
23ओडिशा247814167
24पुद्दुचेरी82250
25पंजाब2415204347
26राजस्थान98627104213
27तमिलनाडु2725614902220
28तेलंगाना31471587105
29त्रिपुरा6441730
30उत्तराखंड115329710
31उत्तर प्रदेश92375439245
32पश्चिम बंगाल68762768355
भारत में कुल मरीजों की संख्या2267701094626348


कोरोना महामारी के बीच बहुत कुछ बदल चुका है और बहुत कुछ अभी बदलने वाला है, अब आपकी आस्था और भक्ति का तौर-तरीका भी बदलने वाला है जिसकी शुरुआत 8 जून से हो रही है, आठ जून से कंटेनमेंट जोन से बाहर देश के धार्मिक स्थल खोले जाने की सरकार ने इजाजत दी है, अब इसके लिए एक नई गाइडलाइन भी जारी हो गई है, मंदिर में, मस्जिद में, गुरुद्वारा या चर्च में जहां भी आप पूजा या इबादत करते हैं, वहां अब सब पहले जैसा नहीं रहने वाला है,

अनलॉक शुरू होते ही देश में मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा और गिरजाघरों के लिए नए नियम लागू होंगे, कोरोना काल में फिलहाल मंदिरों के अंदर अब श्रद्धालुओं को न प्रसाद मिलेगा, न चरणामृत बांटा जाएगा, 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार की जो नई गाइडलाइन आई है, उसमें कई तरह की पाबंदियों का जिक्र है

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here