Header advertisement

कोरोना: 24 घंटों में सामने आए 10667 नए मामले, 380 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना के मामले दिन पर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं, पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 10 हजार 667 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले एक दिन में 380 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार 900 पहुंच गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक तीन लाख 43 हजार 91 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक लाख 80 हजार 13 लोग ठीक भी हुए हैं,

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ होने की दर बढ़कर 51,08 प्रतिशत हो गई है यानी आधे से अधिक संक्रमण के मामलों में मरीज स्वस्थ हो गए हैं, बता दें कि कई अन्य राज्यों ने भी अपने यहां नमूनों के परीक्षण ढांचे और कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है,


राज्यवार आंकड़े-

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार41330
2आंध्र प्रदेश6456331688
3अरुणाचल प्रदेश9170
4असम415821668
5बिहार6650440940
6चंडीगढ़3542966
7छत्तीसगढ़17568908
8दिल्ली42829164271400
9गोवा592850
10गुजरात24055166641505
11हरियाणा77223565100
12हिमाचल प्रदेश5563538
13जम्मू कश्मीर5220260462
14झारखंड17639058
15कर्नाटक7213413589
16केरल2543117520
17लद्दाख555621
18मध्य प्रदेश109357903465
19महाराष्ट्र110744560494128
20मणिपुर4901510
21मेघालय44251
22मिजोरम11710
23ओडिशा4055285411
24पुद्दुचेरी202955
25पंजाब3267244371
26राजस्थान129819785301
27तमिलनाडु4650425344479
28तेलंगाना51932766187
29त्रिपुरा1086433 1
30उत्तराखंड1845118924
31उत्तर प्रदेश136158268399
32पश्चिम बंगाल114945494485
33नागालैंड177920
34सिक्किम68 4 0
35दादर नगर हैवेली365 0
भारत में कुल मरीजों की संख्या3430911800139900

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है, वहीं भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है जबकि मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में भारत का दुनिया में छठा स्थान है, दिसंबर में चीन में सामने आए कोरोना ने अब तक दुनियाभर में करीब 80 लाख लोगों को अपनी चपेट में लिया है जबकि 4,34 लाख लोग इस घातक वायरस से जान गंवा चुके हैं, अब तक करीब 38 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *